Shikhar Dhawan names Rohit Sharma as his favourite Batting Partner | वनइंडिया हिंदी

2020-04-10 229

With no action going on at the moment due to the pandemic, the India opener held a question-answer session on Instagram. One of the followers asked him to name his favourite batting partner and the opener duly obliged. Shikhar Dhawan picked Rohit Sharma over Virat Kohli as his favourite batting partner. So far, the two have added 4,847 runs in 109 innings including 16 century stands and 14 fifty-plus stands.

शिखर धवन ने बड़ा खुलासा किया है. धवन ने बताया कि आखिर कौन उनका बेस्ट पार्टनर हैं क्रिकेट के मैदान में. उन्होंने तपाक से रोहित शर्मा का नाम बताया है. दरअसल, पिछले दिनों शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब राउंडअप शुरू किया था. इस दौरान धवन ने फैंस के सारे सवालों के जवाब भी दिए. इसी दौरान एक फैन ने पूछा कि साब जी आपके फेवरेट बैटिंग पार्टनर कौन हैं? इसपर धवन ने रोहित का नाम लिया. आपको बता दें, शिखर धवन और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के जय-वीरू हैं. दोनों बल्लेबाज भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हैं लिमिटेड ओवर क्रिकेट में. और मौजूदा समय में दुनिया की बेस्ट ओपनिंग जोड़ी भी है.

#ShikharDhawan #RohitSharma #ViratKohli